यह पावर बैंक दे रहा हैं 3500 से 20000 एमएएच तक बैटरी बैकअप

नई दिल्लीः आज कल स्मार्ट फोन के बढ़ते प्रयोग से अक्सर स्मार्ट फोन की बैटरी जल्दी समाप्त हो जाती है और लोगों में पावर बैंक के प्रयोग का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। पावर बैंक की सहायता से हम स्मार्ट फोन को यात्रा के दौरान भी कार्य के लायक बना पाते हैं। इसलिए मार्केट में भी आज बहुत ज्यादा अलग-अलग फ्रीजर वाले स्मार्ट फोन उपलब्ध हैं।

अब तो 20000 एमएएच तक बैटरी बैकअप वाले स्मार्ट फोन भी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये पावर बैंक आॅनलाइन ई-कॉमर्स वेब साइट पर भी उपलबध हैं और इनकी मूल्य भी अलग-अलग हैं।

इन्ही पावर बैंक में 1 फ्लक्स पोर्टेबल चार्जर भी आता है जिसकी क्षमता 4,000 एमएएच व आउटपुट 2 बिल्ड इन केबल्स (1ए व 2ए) तथा वजन 92 ग्राम कीमत 1,684 रुपये (ऑनलाइन साइट्स पर मूल्य अलग-अलग हो सकते है) फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा 3 से 4 घंटे। ऐसे कई पावर बैंक आते हैं जिसके अलग-अलग मॉडल की भारी मात्रा में मार्केट में मांग बनी हुई है क्योकि पावर बैंक ने स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या सुलझा दी है वो है बैटरी की समस्या से निजात।