फगवाड़ा में घायल युवक ने दम तोड़ा

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के औद्योगिक कस्बे फगवाड़ा में 13 अप्रैल को हिंदुओं और दलितों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। इसके मद्देनजर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फगवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि घायल युवक यशवंत कुमार बॉबी (19) को रविवार तड़के लुधियाना के एडीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बॉबी को 13 अप्रैल को चंडीगढ़ से 130 किलोमीटर दूर फगवाड़ा में दलितों और हिंदू समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में सिर में गोली लग गई थी। यह झड़प उस समय शुरू हुई, जब हिंदू समूहों ने दलितों द्वारा फगवाड़ा के गोल चौक पर दलित नेता बाबासाहेब बी.आर. आंबेडकर के पोस्टर लगाए जाने का विरोध किया। दलित चाहते थे कि इस चौक का नाम बदलकर आंबेडकर चौक किया जाए, जिसका दक्षिणपंथी समूहों ने विरोध किया। झड़प के दौरान गोलीबारी और भारी पथराव भी हुआ था।