एप्पल के शाजाम के प्रस्तावित अधिग्रहण की जांच कराएगा ईयू

लंदनः यूरोपीय आयोग (ईयू) ने एप्पल द्वारा लोकप्रिय म्यूजिक एप शाजाम के 40 करोड़ डॉलर के प्रस्तावित अधिग्रहण की जांच का ऐलान किया है। ईयू की नियमक संस्था चितित है कि यह विलय यूजर्स द्वारा म्यूजिक स्ट्रीमिग सेवाओं की पसंद को कम कर सकता है और एप्पल व्यावसायिक रूप से डेटा तक पहुंच बना लेगा।

आयोग की प्रतिस्पर्धा नीति के आयुक्त मार्गेरेथ वेस्टेजर ने सोमवार को जारी बयना में कहा, “हमारी जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संगीत के दीवाने आकर्षक म्यूजिक स्ट्रीमिंग के ऑफर का लुत्फ उठाना जारी रखें और इस प्रस्तावित विलय के परिणामस्वरूप पसंद के सीमित होने की संभावना से बचें।“

आयोग के पास इस पर फैसला लेने के लिए चार सितंबर तक का समय है। ब्रिटिश एप कंपनी शाजाम एंटरटेनमेंट लि. द्वारा विकसित शाजाम एप का लाखों यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं।