1 फुट का रोबोटिक टीचर पढ़ा सकता है 23 भाषायें

नई दिल्लीः आप भले ही कहें कि ये सब कुछ तो सुपरमैन ही कर सकता है, पर ये सच है। फिनलैंड के एक स्कूल में एक रोबोट टीचर बनाया गया है, जिसके पास ढेर सारी काबिलियत हैं, जिन्हें देख कर समाचार बच्चों के साथ-साथ सामान्य स्कूल टीचर्स भी दंग हैं। फिनलैंड के टेंपरी में एक प्राइमरी स्कूल में एक रोबोट को परीक्षण के तौर पर शिक्षक की जॉब दी गई है। यह रोबोट 23 भाषाओं में पढ़ा सकता है। आम अध्यापकों की तरह ये बच्चों के आढ़े टेढ़े सवालों को सुनकर परेशान नहीं होता और गुस्सा नही करता है, बल्कि हर सवाल का जवाब बड़ी शांति से देता है। सबसे से मजेदार बात तो यह है कि जब बच्चे पढ़ाई से ऊबने लगते हैं तो यह रोबोट उन्हें गंगनम स्टाइल में डांस भी दिखा सकता है।