ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाइन पार करते समय 5 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी। इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई व 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान विजय, आकाश, आरिफ, सलीम और समीर के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन्होंने ट्रैक को घेरकर हंगामा कर दिया। भारी संख्या में वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें बमुश्किल शांत कराया। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों में आर्यनगर पिलखुवा निवासी विजय, सर्वोदय कॉलोनी निवासी आकाश, सदीकपुरा निवासी समीर, आरिफ व सलीम शामिल हैं। मृतकों की आयु 14 व 16 साल के बीच है। सातों दोस्त विवाह में खाना बनाने का कार्य करते थे। पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली।