काले होंठों को गुलाबी करता  है चुकंदर

लखनऊः होंठ चेहरे को खूबसूरत बनाने में बहुत ही अहम किरदार निभाते हैं। सभी लड़कियां अपने होठों को खूबसूरत व गुलाबी बनाना चाहती हैं, पर लगातार बढ़ते प्रदूषण व धूल मिट्टी के कारण होंठ धीरे-धीरे ड्राई होने लगते हैं। ड्राईनेस के कारण धीरे-धीरे होठों का रंग काला पड़ने लगता है। काले होंठ किसी भी लड़की की खूबसूरती बेकार कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको होठों को गुलाबी बनाने के कुछ नेचुरल उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।


1- अगर आपके होंठ काले हो गए हैं तो नींबू का प्रयोग करें। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है। इसके अतिरिक्त नींबू में भरपूर मात्रा में ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते हैं, जो आपके होंठों के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। अगर आप नियमित रूप से नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर आपके होठों पर लगाती हैं तो इससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाता है।


2- ऑलिव आॅयल के प्रयोग से भी आप अपने होठों को गुलाबी बना सकती हैं। प्रतिदिन होठों पर ऑलिव तेल से मसाज करने से आपकी फटे होंठ अच्छा हो जाते हैं, व आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाता है।


3- चुकंदर का रंग प्राकृतिक रूप से लाल होता है। अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर को काटकर इसके टुकडे को अपने होठों पर रगड़ें। ऐसा करने से आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाएगा।