अगले महीने जेरूसलम जा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अगले महीने जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पर विचार कर रहे हैं। इजरायल में अमेरिकी दूतावास तेल अवीव से जेरूसलम स्थानांतरित कर दिया गया है


ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “मैं जा सकता हूं। मैं इसे लेकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।“

ट्रंप ने पिछले महीने विदेश विभाग को अमेरिकी दूतावास तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने के निर्देश दिए थे। ट्रंप पहले ही जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे चुके थे। हालांकि, ट्रंप के इस कदम की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खासी आलोचना हुई थी।