केरल के अलेप्पी में लीजिए वेनिस शहर का आनंद

लखनऊः भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है, बहुत से लोग अपनी छुट्टी को बिताने के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं पर हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत देश में भी ऐसे बहुत से राज्य मौजूद हैं। जो किसी भी मामले में विदेशों से कम नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पानी में तैरता हैं और आप यहां पर वेनिस शहर का मजा ले सकते हैं। केरल में मौजूद अलेप्पी शहर घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। यह शहर पानी में तैरता हुआ दिखाई देता है। आप यहां पर खूबसूरत झीलें, समुद्र व हरियाली का मजा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस शहर में आप सनराइज, सनसेट का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर सनराइज व सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है। इसके अतिरिक्त आप यहां पर ब्लू पार्क, लाइट हाउस, मंदिर, चर्च, किले व कई ऐतिहासिक पैलेस को देख सकते हैं। अलेप्पी में मौजूद कृष्ण पैलस भी घूमने के लिए बहुत अच्छा स्थान है, इस पैलेस में खूबसूरत बगीचे, फव्वारे व तालाब बने हुए हैं। यह बहुत ही खूबसूरत स्थान है। जहां जाने के बाद आपका मन यहां से लौटने का नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त आप यहां पर पांडवन की गुफा भी देख सकते हैं।