कपिल ने हंसाने की कला से जीता दर्शकों का दिल

मुंबईः हर किसी को अपनी हंसाने की कला से लोट पोट कर देने वाले मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व कॉमेडी के किंग कहलाए जाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने प्रसिद्ध शो द कपिल शर्मा शो को लेकर परेशानियों से घिरे रहे कपिल अब नए शो फैमिली टाइम विद् कपिल शर्मा के जरिए एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने टीवी पर आ गए हैं। कपिल की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से सफलता हासिल की और कॉमेडी के किंग बने हुए हैं। तो आइए उनके जन्मदिन पर बताते हैं कपिल की कुछ दिलचस्प बातें।

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था। कपिल के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे और मां हाउस वाइफ हैं। पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रहते हुए 2004 में कैंसर से पिता की मौत हो गई थी। कपिल शर्मा को 2007 में द ग्रेट भारतीय लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद प्रसिद्धी मिलना प्रारम्भ हो गई थी। इसे जीतने के साथ ही उन्हें 10 लाख रूपए भी मिले थे। कपिल ने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल को बखूबी होस्ट किया। द कपिल शर्मा शो को अपार सफलता मिली लेकिन सुनील ग्रोवर से मतभेद के बाद से शो पर काले बादल मंडराने लगे और आखिरकार शो बंद हो गया। कपिल ने इससे पहले कॉमेडी सर्कस में पार्टिसिपेट किया था जिसके 6 सीजन के विनर वो ही रहे थे। कपिल ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 व कॉमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया था। कपिल 2008 में उस्तादों के उस्ताद में बतौर कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे।