अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री बने माइक पोम्पियो

वाशिंगटनः माइक पोम्पियो ने सीनेट की मंजूरी के बाद अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। सीएनएन ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट के हवाले से बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सैमुअल अलीटो ने पोम्पियो को गुरुवार को दोपहर दो बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीनेट में पोम्पियो के पक्ष में 57 जबकि विरोध में 42 वोट पड़े।

पोम्पियो ने जारी बयान में कहा, “मैं विदेश मंत्री बनकर खुश हूं और इस जिम्मेदारी से अभिभूत हूं। मैं अमेरिकी लोगों की सेवा करने को लेकर आशान्वित हूं और अभी से इस जिम्मेदारी को संभाल रहा हूं।“


रिपब्लिकन ने पोम्पियो के पक्ष में वोट किया। इसके अलावा निर्दलीय सीनेटर एंगस किंग ने भी उनके समर्थन में वोट किया। इसके अलावा कई डेमोक्रेट्स ने पोम्पियो के समर्थन में वोट किया, जिसमें सीनेटर वेस्ट वर्जीनिया से जो मैनचिन, अलाबामा से डफ जोन्स, नॉर्थ डकोटा से हेदी हेटकैंप और इंडियाना से जो डॉनेली ने भी पक्ष में वोट किया।

राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर सीनेट द्वारा पोम्पियो की नियुक्ति को मंजूरी देने का स्वागत किया। सीनेट द्वारा पोम्पियो को हरी झंडी मिलने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह पोम्पियो को देश के 70वें विदेश मंत्री के तौर पर सीनेट द्वारा मंजूरी मिलने से खुश हैं। ट्रंप ने कहा, “वह (पोम्पियो) अमेरिका के हितों को सबसे पहले रखेंगे। मुझे उन पर विश्वास है। उन्हें पूरा समर्थन हैं।“