7 मई से शुरू होगी नाफ्टा की बैठक

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) पर बातचीत जारी रखने को लेकर सहमति बन गई है। इस संदर्भ में वार्ता सात मई से बहाल होगी। मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्रालय के हवाले से पता चला कि तीनों देशों की वार्ताकार टीमों की चार से 27 अप्रैल तक वाशिंगटन में सिलसिलेवार बैठकें हुईं और अंत में इस पर सहमति बनी।

मंत्रालय के मुताबिक, “तीन सप्ताह से अधिक समय के दौरान ये टीमें सभी मुद्दों पर चर्चा की रूपरेखा तैयार कर रही थी।“ मुख्य वार्ताकार कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री इडेफोन्सो गुआजाडरे की वाशिंगटन में कई बैठकें हुई।