नेल रिमूवर हो सकता है हानिकारक

लखनऊः लगभग सभी लड़कियां अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग करती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि नेल पॉलिश रिमूवर का ज्यादा प्रयोग करने से आपकी स्कीन को नुकसान हो सकता है। नेल पॉलिश रिमूवर में भरपूर मात्रा में एसीटोन नाम का एक ज्वलनशील द्रव मौजूद होता है, जो मानव बॉडी के लिए हानिकारक होता है। आज हम आपको नेल पॉलिश रिमूवर के प्रयोग के कुछ नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।


1- नेल रिमूवर के ज्यादा प्रयोग से इसमें मौजूद एसीटोन द्रव्य गले को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर एसीटोन आपके गले व नाक के संपर्क में आ जाए तो इससे आपको जलन या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।


2- एसीटोन एक बहुत ज्यादा स्ट्रांग केमिकल होता है। आंखें बहुत ही कोमल व गम्भीर होती हैं। अगर यह आंखों के संपर्क में आ जाए तो आपकी आंखों में जलन दर्द व बेचैनी हो सकती है।


3- जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है, उन्हें एसीटोन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्योंकि एसीटोन अस्थमा अटैक का कारण बन सकता है।


4- कभी-कभी एसीटोन के कारण आपको जी मिचलाने या उल्टी की समस्या भी हो सकती है। अधिक मात्रा में नेल रिमूवर के प्रयोग से आपके नाखून निर्बल व बेजान हो सकते हैं।