बांग्लादेश की उच्चस्तरीय टीम जाएगी नेपाल

काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को ’यूएस बांग्ला’ के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बांग्लादेश की एक उच्चस्तरीय टीम मंगलवार को नेपाल पहुंचेगी। इस टीम में नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्री ए.के.एम शाहजहां कमल और विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली भी होंगे। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हुई थी। ’काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार, यह दल त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) की स्थिति और पीड़ितों की हालत का जायजा लेगा। विमान में चालक दल के 4 सदस्यों के अलावा 71 यात्री सवार थे, जिनमें नेपाल के 33, बांग्लादेश के 32, चीन और मालदीव का एक-एक नागरिक था। इस हादसे में घायल 22 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना पर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सचिवालय ने पीड़ितों को लेकर नेपाल और बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना जताई है।