उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण रोकने का व्यापक स्वागत

वाशिंगटनः अमेरिका, चीन, जापान ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (आईसीबीएम) कार्यक्रम रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम तत्काल रोकने की घोषणा की। 

एफे न्यूज ने किम के हवाले से कहा, “उत्तर कोरिया में 21 अप्रैल से परमाणु परीक्षण और अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण नहीं होंगे।“ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इस निर्णय को ’बड़ी प्रगति’ बताया है। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “उत्तर कोरिया सभी परमाणु परीक्षणों को रद्द करने और एक प्रमुख परमाणु प्रक्षेपण केंद्र को बंद करने के लिए राजी हो गया है। यह उत्तर कोरिया और दुनिया भर के लिए बहुत अच्छी खबर है। बड़ी प्रगति! अब हमारी बैठक का इंतजार है।“


चीन ने भी उत्तर कोरिया के निर्णय का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने शनिवार को इस संबंध में बयान दिया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी उत्तर कोरिया के निर्णय को सकारात्मक बताया और देश से संपूर्ण निरशस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

एफे न्यूज ने प्रसारक एनएचके के हवाले से कहा, “आबे ने जोर देकर कहा कि स्थिति की समीक्षा की जरूरत है और क्या इस घोषणा के बाद हथियारों व सामूहिक विनाश के हथियार व मिसाइलों को पूर्ण रूप से परित्याग किया जाता है।“ प्रधानमंत्री ने कहा, “फ्लोरिडा में इस सप्ताह के शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक में जापान और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ पैदा होने वाली विभिन्न परिप्रेक्ष्य में संभावित समन्वित क्रियाओं के संबंध में चर्चा की थी।“

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा, “हालात तेजी से बदल रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय माहौल में परिवर्तन दिखाता है कि हथियार परीक्षणों की अब जरूरत नहीं रह गई है।“