क्षेत्रीय भाषा ने बढ़ाई आईपीएल की लोकप्रियता : प्रोसेनजीत

नई दिल्लीः फिल्म अभिनेता व निर्माता प्रोसेनजीत चटर्जी का कहना है कि क्षेत्रीय भाषा के कारण आईपीएल की लोकप्रियता और भी अधिक बढ़ गई है। ‘जलसा मूवीज’ पर प्रसारित शो ’केंट लाइव क्रिकेट’ में शामिल हुए प्रोसेनजीत ने यह बात कही। 

साल 2012 में आई फिल्म शंघाई में काम कर चुके अभिनेता ने कहा, “क्षेत्रीय भाषाओं में भी आईपीएल की कमेंट्री शुरू कर दी गई है। इसने आईपीएल का महत्व और भी बढ़ा दिया है। पहले हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री होती था, लेकिन अपनी भाषा में इसे सुनने-देखने का अपनी ही अलग मजा है।“

आईपीएल को एक दशक पूरा हो चुका है। ऐसे में अब तक इस लीग में कई बदलाव हुए हैं। इस पर प्रोसेनजीत ने कहा, “पहले दो-तीन साल दर्शकों को भी और हमें भी इसमें ढलने में समय लगा। धीरे-धीरे वह और भी पेशेवर हो गया। अब इसमें पहले से भी बेहतर खिलाड़ी आ रहे हैं।“

अभिनेता ने कहा कि आईपीएल का मैच घर का मैच हो गया है। मुहल्ले में बच्चों के बीच भी इसकी टीम और खिलाड़ियों को लेकर एक चर्चा होती है। एक प्रशंसक के रूप में प्रोसनजीत को आईपीएल में सबसे अधिक मनोरंजक लगती है वह है खेल का कला और संस्कृति के साथ संबंध।