जारी रहेगी महिला सशक्तीकरण की क्रांति: राधिका आप्टे

नई दिल्लीः पार्च्ड, मांझी द माउंटेन मैन, शोर इन द सिटी जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे की अपनी हालिया रिलीज फिल्म पैडमैन की सफलता से खासी उत्साहित हैं। राधिका का उम्मीद करती हैं कि पैडमैन से महिला सशक्तीकरण की जो क्रांति शुरू हुई है वह आगे भी जारी रहेगी। अक्षय कुमार और राधिका अभिनीत फिल्म पैडमैन महिला सुरक्षा, स्वच्छता, सशक्तिकरण, बदलाव, महिलाओं के सम्मान और उन्हें बराबर का अधिकार देने जैसे कई मुद्दों पर बात करती है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राधिका से जब पूछा गया कि पैडमैन के बाद इस विषय को लेकर एक क्रांति (रिवोल्यूशन) आई और यह क्रांति सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, क्या यह जारी रहेगी या कुछ समय बाद बंद हो जाएगी ? इस पर राधिका ने कहा कि बिलकुल जारी रहेगी, मुझे लगता है कि जब आप अपने परिवार के साथ एक साथ फिल्म को देखने जाते हैं, तो वहां से वापस आने पर भी आप कुछ समय तक उस पर बात करते हैं, क्योंकि अक्सर जब भी हम कोई फिल्म देखते हैं तो हमारे दिमाग में कुछ देर तक फिल्म की कहानी, संवाद या गाने रहते हैं। राधिका महिलाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि अगर आप खुद इस पर शर्मिदगी नही जताएंगी और इस पर खुलकर बोलेंगी तो दूसरों के दिमाग से भी यह चीज निकलेगी और धीरे-धीरे लोग माहवारी को शर्म से जुड़ी चीज समझना छोड़ देंगे।