पिता के सहयोग से ही बन सकी गायिका : शिल्पा राव

नई दिल्लीः ’बुलेया’, ’तोसे नैना’ और ’मनमर्जियां’ जैसे गीत गाने वाली गायिका शिल्पा राव उनकी प्रतिभा को पहचानने और उनका सहयोग करने के लिए अपने पिता की शुक्रगुजार हैं। शिल्पा ने बताया, “मैं जमशेदपुर से हूं, जहां शिक्षा को महत्व दिया जाता है। वहां संगीत को गंभीरता से नहीं लिया जाता था।“



उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरे पिता ने मेरे लिए किया। उन्होंने इसे कभी आदत के तौर पर नहीं, बल्कि कुछ और महत्वपूर्ण चीज माना। मैं यह समझती हूं और अब मैंने इसे साकार किया है, लेकिन मेरे पिता के लिए यह तब सोचना बड़ी बात थी, जब मैं बच्ची थी।“

’फिर क्या है गम’ की गायिका ने कहा, “मेरे काम को लेकर और लोगों की बातों से वे कभी परेशान नहीं हुए।“ शिल्पा इस महीने की शुरुआत में संगीतकार प्रीतम के साथ उत्तरी अमेरिका के दौरे पर गई थीं।