पायरिया की बीमारी को जड़ से दूर करता है ये रामबाण उपाय

लखनऊः पायरिया दांतो से जुड़ी एक बीमारी होती है, अगर आप अपने दांतो की अच्छा से सफाई नही करते हैं, तो आपके मुंह के अंदर बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं। जिससे आपको पायरिया की बीमारी हो सकती है। पायरिया की बीमारी होने पर सांसो से दुर्गंध, मसूड़ों से खून आना व दांतों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है। पायरिया की बीमारी होने से आपके दांत निर्बल हो जाते हैं, जिसके कारण इनके टूटने का खतरा भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रयोग से आप पायरिया की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।

1- अगर आपको पायरिया की बीमारी है, तो प्रतिदिन थोड़ी सी हल्दी में नमक व सरसों का ऑयल मिलाकर अपने दांतो की मसाज करें और फिर इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, इसके बाद आपके मुंह के अंदर जो लार बने उसे थूक दें। अगर आप दिन में दो बार इसका प्रयोग करते हैं। तो आपकी पायरिया की बीमारी अच्छा हो जाएगी।

2- नीम की पत्तियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती हैं, इसके प्रयोग से आप का पायरिया की बीमारी से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को लेकर जला लें, अब इस की राख में थोड़ा सा कपूर व कोयले की राख को मिलाकर प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपने दांतो पर लगाएं व प्रातः काल उठने पर हल्के गर्म पानी से कुल्ला करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपकी पायरिया की बीमारी अच्छा हो जाएगी।

3- पायरिया की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए प्याज को काटकर गर्म करें, व फिर से अपने दांतों के बीच में रखें। आधे घंटे के बाद कुल्ला कर ले, अगर आप दिन में दो या तीन बार ऐसा करते हैं तो आपकी पायरिया की समस्या दूर हो जाएगी।