ट्रंप-मैटिस के बीच नही है कोई मनमुटाव : व्हाइट हाउस

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीरिया पर हमले करने से पहले कांग्रेस की मंजूरी लेने की सलाह दी थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, “ऐसी खबरें कि रक्षा मंत्री मैटिस ने ट्रंप से पिछले सप्ताह सीरिया पर हमला करने से पहले उन्हें कांग्रेस से अनुमति लेने का आग्रह किया, पूरी तरह से गलत हैं।“



बयान के मुताबिक, “रक्षा मंत्री कल कांग्रेस के समक्ष विस्तार से बता चुके हैं कि राष्ट्रपति ने अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत सीरिया पर हमला करने का उचित आदेश दिया था।“ मैट्टिस का यह जवाब ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी मीडिया ने सैन्य और प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से कहा था कि मैट्टिस ने ट्रंप से सीरिया पर हमला करने से पहले कांग्रेस की अनुमति लेने का आग्रह किया था लेकिन ट्रंप ने उनकी बात अनसुनी कर हमले का ऐलान कर दिया।