नर्म व मुलायम हाथों के लिए महिलाएं करें सिरके का प्रयोग

लखनऊः अक्सर किचन में कार्य करते-करते लड़कियों व स्त्रियों के हाथ रूखे व बेजान हो जाते हैं, इसलिए चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती का भी ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आज हम आपको आपके हाथों को मुलायम व सुंदर बनाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- अपने हाथों को खूबसूरत व मुलायम बनाने के लिए अपने हाथों को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें। अपने हाथों में थोड़ा सा सिरका लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके हाथों की ड्राइनेस दूर हो जाएगी, व आपके हाथ नरम व मुलायम हो जाएंगे।

2- नियमित रूप से रात में सोने से पहले अपने हाथों पर नारियल के ऑयल से मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। प्रातः काल उठने पर अपने हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके हाथ खूबसूरत हो जाएंगे।

3- अपने हाथों को नरम व मुलायम बनाने के लिए नींबू के रस में थोड़ी सी व गुलाब जल मिलाकर रोज रात को सोने से पहले अपने हाथों पर लगाएं, व प्रातः काल उठने पर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके हाथ नरम व मुलायम हो जाएंगे।

4- हाथों पर संतरे के छिलके के पेस्ट को लगाने से भी हाथों का फटना व खुरदुरापन दूर हो जाता है और हाथ मुलायम हो जाते है।