फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग के साथ विक्रम सोलर ने किया समझौता

नई दिल्लीः सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता विक्रम सोलर ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी अनुसंधान व विकास के मामले में सहयोग के लिए फ्रांस के राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा आयोग (सीईए) के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय कंपनी ने इस समझौते की घोषणा की है। विक्रम सोलर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की भारत यात्रा के दौरान शनिवार को करार पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते (एमओयू) के तहत फ्रांस और भारत के बाजारों के लिए उच्च क्षमता वाले क्रिस्टलीय सिलिकन सेल मॉड्यूल, सिस्टम और उच्च क्षमता का उत्पादन व संग्रहण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान और विकास में सहयोग समाहित है। विक्रम सोलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश चौधरी ने कहा कि सीईए के साथ जुड़ने से कंपनी को नई प्रौद्योगिकी पर फोकस करने में बढ़ावा मिलेगा। सीईए के उपाध्यक्ष क्रिस्टोफ गेगौत ने एक बयान में कहा, “विक्रम सोलर के साथ हमारा संबंध ऐसे समय में हुआ है जब नवीकरणीय ऊर्जा की जरूरत भारत समेत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।“